दीपक तले अंधेरा: श्रमदान कर वार्ड वासी कर रहे हैं सड़क निर्माण

प्रतिनिधियों व जिलाधिकारी को लिखा कई पत्र नहीं हुई निर्माण कार्य

डीएवी के पास की सटी हुई सड़क की हालत बदहाल

सोनभद्र। जिला मुख्यालय के समीप चुर्क मोड़ स्थित  वार्ड नं 4 नगर पालिका रावबर्ट्सगंज सोनभद्र डीएवी के पास सहिजन खुर्द के नगरवासियों का सड़क की दयनीय स्थिती के कारण जीवन जीना बना हुआ है ।वही  वार्ड वासियों ने बताया कि सड़क लगभग 1 किलोमीटर की है वहीं 8000 के आबादी वाले रहवासियों का आना-जाना सड़क से होता है जिसमें बच्चो को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है ।कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है । नगर पालिका चेयरमैन में संपर्क किया गया बजट को रोना रोकर लोगों की समस्या ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। विधायक, सांसद, सभासद राकेश भारती को भी अवगत कराया गया  लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला। थक हार कर लोगो ने रोड की दयनीय स्थिती की फोटो के साथ  मुख्यमंत्री के पोर्टल पर किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । पुनः सड़क परिवहन मंत्री नितिन गटकरी  के ट्यूटर पर भी किया गया कोई सुनवाई नहीं होने पर सभी रहवासियों द्वारा चंदा इक्कठा कर गिट्टी मंगाकर अपना श्रम दान करके गड्ढा भरने का कार्य किया जा रहा है । किसी ने श्रम दान किया किसी ने धन दान कर गड्ढा भरने का कार्य किया जा रहा है । संजीव कुमार दिवेदी, रिंकु गुप्ता, मनीष शर्मा , राजेश कुमार, मदरघोष चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबन्धक मुकेश जी , सौरभ कुमार, आनंद गिरि, मिथलेश यादव, रमाकांत यादव, काफी सहयोग रहा ।

Show More

Related Articles

Back to top button