

अनुशासन, कार्यदक्षता, कानून-व्यवस्था एवं जनसेवा पर विशेष बल
अनपरा सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा अपने सर्किल के थाना शक्तिनगर एवं थाना अनपरा में क्रमवार रूप से अर्दली रूम का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा दोनों थानों से संबंधित पत्रावलियों, लम्बित प्रकरणों, विवेचनाओं की गुणवत्ता, बीट सूचना, वारंट,समन, एवं कर्मचारियों से संबंधित विषयों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी,कर्मचारी अपने निर्धारित कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण करें। लम्बित विवेचनाओं की शीघ्र, साक्ष्य-आधारित एवं निष्पक्ष निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण, साइबर अपराध नियंत्रण, नशीले पदार्थों की रोकथाम तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बीट प्रणाली को और अधिक सक्रिय एवं परिणामदायी बनाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने पूरे स्टाफ को अनुशासन, सर्तकता तथा प्रोफेशनल व्यवहार के साथ जनसेवा को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह,चौकी इंचार्ज रेनुसागर उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,थाना प्रभारी शक्तिनगर राम दरश राम,बीना चौकी इंचार्ज जितेंद्र सरोज मौजूद रहे।



