किसी को कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं होगी- एसएचओ पंकज पांडेय

अनपरा थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न

अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना परिसर में  प्रभारी निरीक्षक अनपरा पंकज पांडेय की अध्यक्षता में सावन मेले एवं मोहर्रम,ताजिया जुलूस के परिपेक्ष में पीस कमेटी मीटिंग आयोजित की गई जिसमें थाना क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार सभासद तथा संभ्रांत व्यक्ति व ताजिया संचालक,मीटिंग में सम्मिलित हुए जिन्हे आवश्यक दिशा निर्देश  दिया गया।एसएचओ पंकज पांडेय ने कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से आपसी प्रेम व सदभाव से धार्मिक परंपराओं को मनाने की अपील की गई। एसएचओ ने कहा कि  किसी को कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं होगी। उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों की समीक्षा की गयी व पर्वों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। आगामी पर्वों पर आपसी सदभाव के साथ मनाना है जिससे कानून व्यवस्था खराब न हो साथ ही कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी व साथ में त्योहार में हुड़दंग फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। साथ ही कस्बे के ताजियादारों की समस्याओं व सुझाव को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर साफ-सफाई ,पेयजल व्यवस्था व विजली व्यवस्था सबंधित विभाग सहयोग करेगा । थानाध्यक्ष अनपरा पंकज पांडेय ने कहा कि उक्त पर्वों पर किसी भी प्रकार की कोई नयी परम्परा शुरू नहीं की जायेगी व उक्त त्यौहार पारम्परिक तरीके से ही सम्पन्न होगा व बताया कि मुहर्रम पर्व पर डी जे प्रतिबन्धित रहेंगे या तय मानको के आधार पर ही बजेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button