सोनभद्र।विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता एवं शिक्षक एम एल सी लाल बिहारी यादव ने जनपद में भ्रमण के दौरान अनपरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में लाल बिहारी यादव भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार को शिक्षक विरोधी करार दिया । उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के धरोहर को सजाने व संवारने का काम करते हैं।लेकिन वित्त विहिन विद्यालय के शिक्षक अभी भी चंद वेतन पर पूरे दिन शिक्षण कार्य करने को मजबूर है, बावजूद इनके बारे में भाजपा सरकार सोचने का काम नहीं कर रही है।जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में इन शिक्षकों को मानदेय देने की घोषणा कर दी थी। इसके साथ-साथ इन शिक्षकों के साथ तमाम विसंगतियां हैं। जिसको सरकार दूर करने का काम नहीं बल्कि उलझने का काम कर रही है ।माध्यमिक वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली बनाये जाने की बात कही।पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी संजय यादव,राजेश यादव,सुभाष चंद्र यादव,दरोगा देव यादव,रामचंद्र यादव, जुल्फिकार अली,ओपी यादव,रमेश विश्वकर्मा, जगदीश यादव,एमडी यादव,टिंकू यादव, सितारे अलम,फागू राम,राजू मौर्या मौजूद रहे।