संजय द्विवेदी
अनपरा नगर पंचायत के ग्यारह छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू
संविदाकार के कार्य को देख संतुष्टि जताई,कही,छठ पूजा में श्रद्धा से कोई कार्य करके पुण्य के भागीदार बनता है वह सराहनीय है।
अनपरा सोनभद्र।छठ पर्व को लेकर सोमवार को ईओ अनपरा अर्पणा मिश्रा ने छठ घाटों का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि छठ घाट पर संविदाकर द्वारा किया जा रहा कार्य मानक अनरूप है।अगर कोई भी अपने मन से सेवा कार्य साफ सफाई में कर रहे है तो इसमें कोई एतराज नहीं है।ईओ ने संविदाकार के कार्य को देख संतुष्टि जताई,कहा कि कही,छठ पूजा में श्रद्धा से कोई कार्य करके पुण्य के भागीदार बनता है वह सराहनीय है। ईओ ने छठ पर्व के मद्देनजर थानाध्यक्ष पंकज पांडे से बात की।वही थाना अध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। ई ओ ने स्नान एवं पूजन के दौरान घाटों पर पर सुरक्षा एवं साफ – सफाई ,पथ लाइटिंग ,अस्थाई चेंजर रूम की व्यवस्था में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया।उन्होंने को निर्देशित किया कि संविदाकार टेंडर के अनरूप कार्य करे किसी भी प्रकार की कोताही नही करे।कुछ पत्रकारों से जानकारी मिली है कि किसी छठ घाट पर संविदा कर्मी कार्य कर रहे थे उनसे स्पष्टी करण मागा जाएगा कि किन कारणों से वहा कार्य के लिये गए थे।इस अवसर पर चौकी प्रभारी रेनुसागर राजेश कुमार सिंह सत्यांश शेखर मिश्रा, सुगुल किशोर ,एवं सुधाकर मौजूद मौजूद रहे।