Prayagraj (Naini): नैनी में दिल दहला देने वाली वारदात: नए पुल पर युवक की गला रेत कर हत्या

ई-रिक्शा बेचने के बाद घर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, आरोपी हिरासत में

Prayagraj (Naini): प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े खौफनाक वारदात सामने आई। नए यमुनापुल के डांडी छोर पर स्थित राजपूत ढाबे के पास एक युवक की चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर ने युवक के सीने पर भी कई वार किए और फिर मौके से फरार हो गया।

वारदात की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मोहब्बतगंज से घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित होकर शव को रीवा हाइवे पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम के चलते पुल के दोनों ओर यातायात ठप हो गया। सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस और भारी फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगी।

Prayagraj (Naini): संगम तट पर मां गंगा की पूजा, सैकड़ों महिलाओं को वस्त्र वितरण, केक काटकर दी दीर्घायु की शुभकामनाएं

हत्या के पीछे पैसे का विवाद

मृतक की पहचान मोहब्बतगंज निवासी 35 वर्षीय अरशद अली के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि हमलावर के पिता ने अरशद से कुछ पैसे उधार लिए थे, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में युवक की हत्या कर दी गई।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ई-रिक्शा बेचने के बाद घर लौटते समय हुई वारदात

परिजनों के अनुसार, अरशद अली ने शुक्रवार को अपना ई-रिक्शा बेचा था और पैसे लेने के लिए घर से निकला था। खरीदार से पैसे नहीं मिलने के बाद वह घर लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए हमलावर ने पुल पर उस पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर हाथ में चाकू (चापड़) लेकर अरशद का इंतजार कर रहा था। अरशद के पहुंचते ही हमलावर ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली।

मृतक के परिवार में पत्नी रशीदा बेगम और तीन मासूम बच्चे— बेटा रहमत, बेटा बरकत और बेटी आयात हैं। अरशद ग्राम प्रधान दिलीप तिवारी की कार भी चलाता था।

आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ किया सड़क जाम

घटना के बाद मृतक के परिजन शव को लेकर रीवा हाइवे पर बैठ गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और आरोपी को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया।

रिपोर्ट- घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button