
Yograj Singh’s harsh reply: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए आलोचकों को जमकर फटकार लगाई है। हाल ही में भारत की लीड्स टेस्ट में हार के बाद गंभीर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। इस स्थिति पर योगराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
“गंभीर पर अनुचित टिप्पणी न करें”– योगराज सिंह
योगराज सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा: “गौतम गंभीर के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा जाना चाहिए। वो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और टीम को आगे ले जा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग खेल चुके हैं, उन्हें अब खेल को कुछ लौटाने का मौका देना चाहिए और उनके प्रयासों की सराहना करनी चाहिए, न कि उन्हें आलोचनाओं का शिकार बनाया जाना चाहिए।
“खिलाड़ियों को गाली देना बंद करें” – खिलाड़ियों के सम्मान की बात
योगराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट फैंस और आलोचकों से अपील की कि वे खिलाड़ियों को लेकर नकारात्मक टिप्पणी करना बंद करें। “खिलाड़ियों को गाली देना, यह कहना कि उसे टीम से निकालो – ये बातें गलत हैं। टीम भले ही हार जाए, लेकिन हमें कहना चाहिए कि बच्चों ने अच्छा खेला। हार-जीत खेल का हिस्सा है।”
बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की जोरदार वापसी
लीड्स में हार के बाद भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में बर्मिंघम टेस्ट में शानदार वापसी की और 336 रन से इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद गंभीर की रणनीतियों की भी तारीफ हो रही है। योगराज सिंह ने इसे टीम के आत्मविश्वास और कोचिंग स्टाफ की मेहनत का नतीजा बताया।
Yograj Singh’s harsh reply: ALSO READ- GuruPurnima2025- गुरु की महिमा को समर्पित पर्व, जानिए क्यों और कैसे मनाते हैं
“गंभीर, युवराज और द्रविड़ जैसे खिलाड़ी क्रिकेट को कुछ लौटाने में जुटे”
अपनी बात को खत्म करते हुए योगराज सिंह ने कहा: “गौतम गंभीर, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी आज भी भारतीय क्रिकेट को कुछ लौटाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। हमें उनके जज़्बे को पहचानना चाहिए।”