
Bihar Election 2025. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब पहचान के संकट से निकलकर विकास का विकल्प चुन चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और माता जानकी की आस्था पर सवाल उठाए, उन्हें सबक सिखाना जरूरी है। जो राम का नहीं है, वह हमारे किसी काम का नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर जैसी विभूतियां दीं, उसी बिहार को राजद और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, अपराध और अराजकता में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं ने अपनी मेधा से दुनिया में नाम कमाया, लेकिन इन दलों ने उसी बिहार की पहचान धूमिल की। योगी ने जनता से अपील की कि वे ठगी और मायाजाल की राजनीति से सावधान रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर प्रश्न उठाए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा था राम हुए ही नहीं। उन्होंने रथयात्रा रोकी और रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं। लेकिन हमने कहा था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, और आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है।
योगी ने कहा कि यूपी में उनकी सरकार ने माफिया और अपराधियों को बुलडोजर से रौंद दिया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में माफिया ने गरीबों की जमीन पर हवेली बना ली थी। जब मैंने कहा कब्जे में लो, तो उसी जगह गरीबों के लिए 72 घर बनवाए गए। प्रयागराज में भी यही हुआ। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि “जब भी माफियाओं को सत्ता का स्वाद चखाओगे, जनता को कीमत चुकानी पड़ेगी।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की नींव रखी गई
सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही रुझान साफ है कि 14 नवंबर को एनडीए का नारा फिर बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि नौजवान, किसान, श्रमिक और माताएं- सभी एनडीए के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।
योगी ने कहा कि बिहार में जो संभावनाएं थीं, उन्हें कांग्रेस और राजद ने नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों को भूखमरी की ओर ढकेला, जबकि राजद ने उनका शोषण किया। लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की नींव रखी गई है, जिसे और मजबूत करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों और किसानों के हक का पैसा सीधे बैंक खातों में पहुंचाकर कांग्रेस-राजद की दलाली की राजनीति खत्म कर दी। उन्होंने कहा कि राजद के समय बिजली नहीं आती थी, लेकिन अब तीन करोड़ से अधिक घरों में बिजली पहुंच चुकी है। लालटेन की लाइट में मोबाइल चार्ज नहीं कर पाओगे, क्योंकि बिजली तो एनडीए ही देगा।
अयोध्या और सीतामढ़ी का संबंध अटूट
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या और सीतामढ़ी का संबंध अटूट है। मां जानकी ने इस भूमि पर जन्म लेकर लोककल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। यूपी और बिहार का संबंध श्रीराम और सीता के पवित्र रिश्ते जैसा है। कोई इसे तोड़ नहीं सकता।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सुग्रीव किला, जटायु मूर्ति और निषादराज स्मारक भारतीय संस्कृति में कृतज्ञता की परंपरा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां यह संस्कृति नहीं समझ सकतीं।
यह भी पढ़ें – Pollution : सिर्फ फेफड़े नहीं, दिल-दिमाग और प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचा रहा प्रदूषण, एक्सपर्ट क्या कह रहे?
समापन में मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए का रथ बिना रुके, बिना झुके और बिना डिगे, डबल स्पीड से आगे बढ़ रहा है। बिहार की जनता इस बार भी विकास और सुशासन के साथ खड़ी है।



