World Environment Day 2024: भोपाल के CM डॉ. मोहन यादव ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की

World Environment Day 2024: देशभर में आज यानी बुधवार को “World Environment Day” मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की है। साथ ही “जल गंगा संवर्धन अभियान” से भी जुड़ने का आग्रह किया है।

CM डॉ. यादव ने सोशल मीडिया X के द्वारा कहा कि ” पर्यावरण बचाएं, जीवन बचेगा… समस्त देश व प्रदेश वासियों को “विश्व पर्यावरण दिवस” की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं! पर्यावरण संरक्षण सिर्फ हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि आज के समय की मांग है। आइये, इस अवसर पर हम संकल्प लें कि जल बचाकर, हरित ऊर्जा का उपयोग कर तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर हम अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखेंगे।”

World Environment Day 2024: ALSO READ- Loksabha Elections Update: क्यों चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार हो सकते हैं किंगमेकर ?

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “मध्यप्रदेश सरकार भी इसी दिशा में प्रदेश में नदी, कुएं, तालाब, बावड़ी और अन्य जल स्रोतों का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” आज से प्रारंभ कर रही है। प्रदेश में 5 से 16 जून तक चलने वाले इस अभियान से जुड़कर आप भी पर्यावरण संरक्षण के साथ जल संरक्षण में अपना योगदान दीजिये।”

Show More

Related Articles

Back to top button