World Boxing Championship 2025: भारतीय बॉक्सरों का दमदार प्रदर्शन, 3 मुक्केबाज प्री-क्वार्टर फाइनल में

World Boxing Championship 2025: लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। दूसरे दिन तीन भारतीय बॉक्सरों – सुमित कुंडू (पुरुष), नीरज फोगाट (महिला), और जैस्मिन (महिला) – ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सुमित और नीरज ने दिखाया दम

पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में सुमित कुंडू ने जॉर्डन के मोहम्मद अलहुसैन को 5-0 से हराकर धमाकेदार वापसी की। दो साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे सुमित ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और लगातार पावर-पैक पंच लगाकर जीत सुनिश्चित की। अब उनका अगला मुकाबला बुल्गारिया के पेरिस ओलंपियन रामी किवान से होगा।

वहीं, महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में नीरज फोगाट ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालैनेन को 3-2 के कड़े मुकाबले में मात दी। नीरज ने पहले राउंड में मजबूत शुरुआत की, हालांकि दूसरे राउंड में उन्हें कुछ चुनौती मिली। तीसरे राउंड में वापसी करते हुए उन्होंने अपनी बढ़त बनाए रखी और इंग्लैंड की साचा हिक्की के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

जैस्मिन का शानदार आगाज़

पेरिस ओलंपियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन ने भी 57 किग्रा वर्ग में यूक्रेन की दारिया-ओल्हा हुतारीना को 5-0 से आसानी से हराया। पहले राउंड में धीमी शुरुआत के बाद जैस्मिन ने अपनी लय पकड़ी और जोरदार पंचों से अपनी जीत पक्की की। अब उनका मुकाबला 2023 पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन ब्राजील की जुसीलन सेरकेइरा से होगा।

World Boxing Championship 2025: also read- Indian textile industry: अमेरिकी टैरिफ का संकट और 40 नए बाजारों का अवसर

सनमाचा भी अगले दौर में

इससे पहले, गुरुवार को वर्ल्ड यूथ गोल्ड मेडलिस्ट सनमाचा (70 किग्रा) ने भी डेनमार्क की डिटी फ्रॉस्टहोल्म को 4-1 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया था। उनका अगला मुकाबला कज़ाखस्तान की नताल्या बोगदानोवा से होगा। हालांकि, पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी, जब हर्ष चौधरी को पोलैंड के एडम तुताक के खिलाफ शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर हर्ष को हारा हुआ घोषित कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button