Supreme Court decision: UGC Act पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में आक्रोश, फतेहपुर में अधिवक्ताओं का बड़ा आंदोलन

Supreme Court decision: UGC Act को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में देशभर में आक्रोश तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में SC, ST और OBC समाज से जुड़े हजारों अधिवक्ता सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने इस फैसले को सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इससे आरक्षित वर्गों के अधिकारों पर सीधा असर पड़ेगा। अधिवक्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की और सरकार व न्यायपालिका से इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की।

आंदोलनकारियों का कहना है कि UGC Act से जुड़े इस निर्णय ने शिक्षा और प्रतिनिधित्व में समानता के सिद्धांत को कमजोर किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

फतेहपुर में हुए इस प्रदर्शन के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही, हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की है।

Show More

Related Articles

Back to top button