West Bengal-बोलपुर में पूरे परिवार को जलाकर मारने की कोशिश, दो की मौत

West Bengal-बीरभूम जिले के बोलपुर थानांतर्गत रायपुर सुपुर ग्राम पंचायत के नतून गीत गांव में गुरुवार रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सोते समय जलाकर मारने की कोशिश की गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अस्पताल में मौत से लड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि शेख तूता और उसकी पत्नी रूपा बीबी नतून गीत गांव के निवासी हैं। दंपति के दो बेटे हैं। इनके नाम अयान शेख और शेख राज हैं। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद दंपत्ति अपने छोटे लड़के के साथ सो गए। खिड़की खुली थी। कथित तौर पर किसी ने खिड़की से घर में मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगा दी। आग की लपटें उठते ही चीख पुकार मच गई। घर के भीतर से तीनों लोगो को निकालकर बोलपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बर्दवान अस्पताल ले जाया गया जहां सबसे पहले सबसे छोटे बेटे अयान की मौत हुई। बाद में पिता शेख तूता की मृत्यु हो गई। मां रूपा बीबी अभी भी अस्पताल में मौत से जूझ रही हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं था इस घटना के पीछे कौन लोग हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया। बोलपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

West Bengal-also read-ICC T-20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार प्रतिष्ठित T- 20 विश्व कप जीती ट्रॉफी, रोहित ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कीगेंदबाजी की तारीफ की

Show More

Related Articles

Back to top button