Vijay-Hazare-Trophy News-विजय हजारे ट्रॉफी : मुम्बई ने लगाया जीत का चौका, दिल्ली को मिली हार

Vijay-Hazare-Trophy News- विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 में ग्रुप सी के मुकाबले में बुधवार को मुम्बई की टीम ने गोवा को 87 रन से हराकर जीत दर्ज की है। दूसरी ओर से ग्रुप डी के मुकाबले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम को ओडिशा के हाथों 79 रनों से हार का सामना कर पड़ा है। मुम्बई ने जहां गोवा की टीम को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की, वहीं दिल्ली को लगातार 3 मैचों में जीत के बाद चौथे मैच में हार मिली है।

मुंबई की जीत, सरफराज का शतक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुम्बई की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 444 रन का विशाल स्कोर बनाया। मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने 75 गेंद में 157 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान सरफराज के बल्ले से 9 चौके और 14 छक्के निकले। मुशीर खान ने 60 रन और हार्दिक तमोरे ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 46 रन, शार्दुल ठाकुर ने 27 रन, शम्स मुलानी ने 22 रन और तनुष कोटियान ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया।

गोवी की ओर से दर्शन मिसल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वी कौशिक और ललीत यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कप्तान दीपराज ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 357 रन ही बना सकी और जीत से 87 रन से पीछे रह गई। टीम के लिए अभिनव तेजराना ने शतक जरूर लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के दबाव में टिक नहीं सके। अभिनव ने 70 गेंदों में 100 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान दीपराज ने 70 रन और सुयश प्रभुदेसाई ने 31 रन की पारी खेली।

मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए। यशस्वी जायसवाल ने दो विकेट और तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, मुशीर खान ने एक-एक विकेट लिया।

दिल्ली को मिली हार, पंत फिर नहीं चले

ग्रुप डी में बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली को ओडिशा के खिलाफ 79 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ओडिशा ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बिप्लब सामंत्रे ने बनाए। उन्होंने 74 गेंदों में 72 रन की पारी खेली। उनके अलावा जी पोद्दार ने 35 रन, ओम टी मुंडे 26 रन, स्वास्तिक सामल ने 28 रन का योगदान दिया।

दिल्ली के लिए ऋतिक शोकीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। प्रिंस यादव ने 2 और नीतीश राणा ने एक विकेट लिया।

273 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 42.3 ओवर में ही 193 रनों पर ही सिमट गई। दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया। उन्होंने 28 गेंदों में मात्र 24 रन बनाए। टीम के लिए हर्ष त्यागी ने 43, ऋतिक 32 रन, आयुष ने 28 रन और दिविज मेहरा ने 27 रन बनाए।

ओडिशा की ओर से देबब्रत प्रधान और संबित एस बराल ने तीन-तीन विकेट लिए। राजेश मोहंती ने दो और बादल बिस्वाल को एक विकेट मिला।

Vijay-Hazare-Trophy News-Read Also-Media Cricket News-मीडिया क्रिकेट : कांटे की टक्कर में पराड़कर एकादश चैंपियन

Show More

Related Articles

Back to top button