Varanasi- कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के समीप गुरुवार को निर्माणाधीन इमारत में बकाया धनराशि मांगने गए युवक के सिर पर बल्ली से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कचहरी चौराहे के समीप संजय सिंह का मकान बन रहा है। मकान निर्माण का कार्य सोहराबुद्दीन नामक ठेकेदार करा रहा है। आज तड़के बाबतपुर निवासी इजहार अहमद उर्फ बाबर (35) मकान पर पहुंचा और ठेकेदार से अपना पचास हजार रूपये बकाया मांगा। रूपये देने में टालमटोल करने पर बाबर का ठेकेदार से विवाद हो गया। आरोप है कि सोहराब ने विवाद के बीच बाबर के सिर पर बल्ली से प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल बाबर को मजदूरों ने मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल कबीरचौरा पहुंचाया। जहां इलाज शुरू होते ही बाबर की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Varanasi- also read-Favourite IPL: कौन जीतेगा IPL 2024 ? Indian Premiere League क्रिकेट में पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए भविष्यवाणियाँ, यहां जानें संभावनाएं