Uttarakhand: तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल

Uttarakhand: ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर नटराज चौक के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार सोमवार की देर रात ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रामा पैलेस पिक्चर हॉल के पास से तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहे थे। नटराज चौक के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हुंडई कार चालक अपनी कार बैक कर रहा था, जो अचानक बाइक से टकरा गई और दूसरी ओर जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के चिथड़े उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में चोटिल दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Uttarakhand: also read- New Delhi: भारत-रूस के बीच 2030 तक 100 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य संभव- विदेश मंत्री

मृतक की पहचान राइडर यश प्रजापति (22) पुत्र अनिल प्रजापति निवासी गुमानी वाला के रूप में हुई है। मृतक की बाइक पर इंस्टाग्राम की यूके 14 राइडिंग हब की आईडी प्रिंट है।

Show More

Related Articles

Back to top button