Uttarakhand: प्रेमिका के दोस्तों से घबराया सनकी प्रेमी, तीन साथियों संग मिलकर सिडकुल में गला रेत हत्या

Uttarakhand: सिडकुल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, मृतका हंसिका यादव (उम्र 22 वर्ष निवासी सीतापुर यूपी) यहां एक सिडकुल की फैक्ट्री में काम करती थी। दोपहर बाद सिरफिरे आशिक ने सरेराह चौराहे पर युवती पर चाकू से वार कर दिया। घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि हंसिका और आरोपित का चार साल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन हाल के दिनों में अनबन के कारण दोनों के बीच बातचीत बंद थी। अनबन की वजह किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री को भी बताया जा रहा है।

Uttarakhand: also read- Pratapgarh news: जनपद प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button