
Uttarakhand: देहरादून पहुंचाने में मदद करने वाले नूर इस्लाम, दिल्ली और मोहम्मद आलम, बिहार की पुलिस को तलाश देहरादून, 18 मई (हि.स.)। उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में 05 बांग्लादेशी नागरिकों और 01 भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है जबकि 04 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में रखा गया है। एसएसपी देहरादून ने इसकी पुष्टि की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि देहरादून के क्लेमन्टाउन क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने एसओजी, एलआईयू और थाना क्लेमन्टाउन की एक संयुक्त टीम गठित कर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस पर पुलिस टीम को क्लेमन्टाउन क्षेत्र में सत्यापन की कार्रवाई के दौरान लेन नम्बर 11, पोस्ट आफिस रोड, क्लेमन्टाउन से 05 बांग्लादेशी नागरिक निर्मल राय, शेम राय, लिपि राय, कृष्णा उर्फ संतोष, मुनीर चन्द्र राय और 04 नाबालिग बांग्लादेशी बच्चों और उनके साथ निवास कर रही 01 भारतीय महिला पूजा रानी और एक भारतीय नाबालिग बालक मिल गए। बांग्लादेशी नागरिकों से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे पुलिस टीम को कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए। इस दौरान तलाशी में मुनीर चन्द्र राय से पटना-बिहार और पश्चिम बंगाल के 02 अवैध आधार कार्ड बरामद हुए और कृष्णा उर्फ संतोष व निर्मल राय से बांग्लादेश की आईडी बरामद हुई।
सभी बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर निवास करने के अपराध और भारतीय महिला को षडयंत्र के तहत बांग्लादेशी नागरिको की सहायता करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा पूछताछ के बाद अब पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों को देहरादून तक पहुंचाने में मदद करने वाले नूर इस्लाम पुत्र रहमान अली, न्यू अशोक नगर, दिल्ली और मोहम्मद आलम, पूर्वी चंपारण, बिहार की तलाश में जुट गई है।
Uttarakhand: also read- West Bengal: भारत के खिलाफ जाकर टिक नहीं पाएगा बांग्लादेश- दिलीप घोष
पुलिस टीम में थाना क्लेमन्टाउन के उप निरीक्षक संदीप कुमार लोहान, विनीता बेलवाल, विजय, कांस्टेबल रणवीर व साग, एसओजी टीम के निरीक्षक मुकेश त्यागी, उप निरीक्षक कुन्दन राम, विनोद राणा, कांस्टेबल आषीश, ललित व पंकज और एलआईयू टीम के निरीक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी, अर्जुन सिंह जग्गी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, रोशन पंत, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व संदीप नेगी शामिल रहे।