Uttar Pradesh politics – प्रमोद तिवारी के गढ़ में भूपेन्द्र चौधरी की हुंकार – राष्ट्रीय एकता यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रामपुर खास में दिखाई सियासी ताकत, कांग्रेस पर साधा निशाना

Uttar Pradesh politics – कांग्रेस के गढ़ रामपुर खास में बुधवार को भाजपा की “राष्ट्रीय एकता यात्रा” के मंच से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सियासी हुंकार भरी। अखंड भारत के निर्माता और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस जनसभा में चौधरी ने कांग्रेस के कुशासन पर जमकर निशाना साधा और कार्यकर्ताओं से 2027 में प्रतापगढ़ से लेकर प्रदेशभर में कमल खिलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत हुआ। वाराणसी के पूर्व मेयर एवं पूर्व राष्ट्रीय पिछड़ा मोर्चा आयोग सदस्य कौशलेंद्र पटेल तथा प्रयागराज के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने की और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।

जनसभा में सदर विधायक राजेंद्र मौर्या, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता, भाजपा नेता डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, के.के. सिंह, गिरधारी सिंह, नागेश प्रताप सिंह, विजय मिश्र, अशोक मिश्र और बृजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा के अंत में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संकल्प को दोहराया।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button