Uttar Pradesh law and order – उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता: 7 तस्कर गिरफ्तार, ₹335 करोड़ की ड्रग्स बरामद — IG कानून-व्यवस्था एल.आर. कुमार

Uttar Pradesh law and order – उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईजी कानून-व्यवस्था एल.आर. कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि तीन नए अपराध कानून अब लागू हो चुके हैं और लोगों को इनके बारे में जागरूक किया जाएगा।

आईजी ने बताया कि एंटी-टास्क फोर्स (NTF) ने गाजीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अवैध मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थ मंगाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तस्करी करते थे।

राज्य में ड्रग से जुड़े अपराधों पर नियंत्रण के लिए गठित नारकोटिक्स टास्क फोर्स (NTF) की भूमिका अहम रही है। अब तक कुल 6 NTF थाने गठित किए जा चुके हैं, जिनकी कार्रवाई में 335 मुकदमे दर्ज हुए हैं और लगभग ₹335 करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इनमें से 99 मामलों में संपत्ति जब्ती की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है।

Uttar Pradesh law and order – Mumbai news: भारत ने अपनी बढ़ती समुद्री ताकत को हिंद-प्रशांत देशों के सामने किया

NTF के गठन के बाद ड्रग डिस्पोज़ल कमिटी भी बनाई गई है, जिसके जरिए बड़ी मात्रा में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है। साथ ही, युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल और कॉलेजों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।

आईजी एल.आर. कुमार ने यह भी बताया कि “Run for Unity” कार्यक्रम प्रदेश के कई जनपदों में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें करीब 40 से 50 लाख लोगों ने भाग लिया और आयोजन शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न हुआ।

 

Show More
Back to top button