
Uttar Pradesh Crime News : हत्या का प्रयास और बलवा-फसाद के पुराने मुकदमे में गवाही देने गए पिता व पुत्र को विपक्षियों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए लात-घूंसों से मारने-पीटने का मामला सामने आया है। धमकी और मारपीट की यह घटना जनपद न्यायालय परिसर में हुई। इस मामले में मुकदमे के वादी एवं गवाह बाबूराम तिवारी पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम बेंदो थाना औद्योगिक क्षेत्र नैनी ने प्रयागराज शहर के कर्नलगंज थाने में विपक्षियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। बाबूराम तिवारी यमुनानगर के बेंदो गांव में रहते हैं।
वह सत्र परिक्षण संख्या 1145/20/2 सरकार बनाम काशी प्रसाद तिवारी आदि धारा 307, 147, 148, 149 आईपीसी थाना औद्योगिक क्षेत्र का वादी मुकदमा व साक्षी हैं। उक्त मुकदमा वर्तमान समय में न्यायालय एडीजे -21 इलाहाबाद के समक्ष विचाराधीन है। इसी मुकदमे में अपना साक्ष्य देने के लिए बाबूराम को न्यायालय ने तलब किया था। वह न्यायालय में करीब एक बजे तक उपस्थित थे। उसी समय उक्त मुकदमे के अभियुक्त कमलेश तिवारी पुत्र काशी प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम बेंदो व अनिरुद्ध पाण्डेय पुत्र लाल चन्द्र पाण्डेय निवासी रामगढ़ थाना करछना प्रयागराज ने मिलकर बाबूराम को साक्ष्य न देने की नियत से भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। वहां पर मौजूद बाबूराम के पुत्र प्रमोद तिवारी ने जब दोनों को गाली देने से मना किया तो विपक्षी उसे भी गाली देते हुए उसपर टूट पड़े और लात-घूंसों से मारना- पिटना शुरु कर दिया।
इस दौरान मौके पर काफी लोग मौजूद थे। सबके सामने विपक्षियों ने बाबूराम व उनके पुत्र प्रमोद को धमकी देते हुए कहा कि न्यायालय में गवाही दिया तो जिन्दा घर नही पहुँच पाओगे। इसके बाद बाबूराम अपने पुत्र को लेकर विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने कर्नलगंज थाने पर गये। बाबूराम तिवारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
राजेश मिश्रा प्रयागराज
				


