
Pratapgarh News- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने ऊर्जा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को व्यापक राहत देने वाली सरकारी योजना बिजली बिल राहत योजना 2025-26 का 33/11केवी विद्युत उपकेंन्द्र कुंडा में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह योजना ऊर्जा उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक राहत प्रदान करने तथा बकाया बिलों के निस्तारण को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। प्रदेश सरकार ने सदैव आम जनता के हितों को प्राथमिकता में रखते हुए विकास एवं ऊर्जा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी नीतियों को लागू किया है। प्रदेश के ऊर्जा उपभोक्ताओं को सीधी राहत देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होने कहा कि यह योजना 01 दिसम्बर 2025 से 28 फरवरी तक तीन चरणों में लागू रहेगी, प्रथम चरण 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, द्वितीय चरण 01 जनवरी से 31 जनवरी व तृतीय चरण 01 फरवरी से 28 फरवरी तक रहेगी। इस योजना के उद्देश्य नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिलों में राहत देना और बिजली चोरी के सभी मामलों में राजस्व निर्धारण में छूट प्रदान कर प्रकरणों को समाप्त करना है।
ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है। प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओं को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षों से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है, जो प्रदेश के लाखों परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दें और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025-26 उपभोक्ताओं को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।
शुभारंभ समारोह में ऊर्जा मंत्री ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि जिले के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना से सहूलियत मिलेगी, ब्याज में शत प्रतिशत छूट व बकाए बिल के मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट बकाएदारों को मिलेगी, तीन चरण की यह योजना 28 फरवरी को समाप्त होगी। इस योजना से ऊर्जा उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक ग्राहक प्रदान करने वाला तथा बकाया बिलों के निस्तारण को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य हेतु शुरू किया गया है, जिसका सीधा लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा वह भारी छूट के साथ अपना बकाया विद्युत का बिल आसानी से जमा कर सकेंगे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लोगों से अपील किया कि इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है जब आप अपने भारी भरकम बिजली बिल को 25 प्रतिशत छूट के साथ जमा कर सकते हैं।
बिजली बिल राहत योजना से बकाएदारों को बड़ी राहत मिलेगी, इस बार बिजली विभाग ने योजना के तहत बकाएदारों को 100 प्रतिशत ब्याज की छूट के साथ मूल बिल में भी 25 प्रतिशत की छूट देने की पहल की है, इस बार एक किलोवाट व दो किलोवाट घरेलू व कामर्शियल कनेक्शन के लिए ही यह पहल की गई है। प्रथम चरण, द्वितीय चरण व तृतीय चरण में इस योजना को बांटा गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता अपने बिजली उपकेंद्र, विशेष कैंप व सहज जन सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराकर बिल जमा कर सकते हैं, ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इस योजना का लाभ आसानी से उठाकर लोग अपना बकाया विद्युत बिल दे सकते हैं, जिससे उनका विद्युत कर्ज भी उनके सर से उतर जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक योजना है इससे पहले मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट कभी भी नहीं देखी गई है।
इस अवसर पर पूर्वान्चल एमडी शम्भु कुमार ने कहा कि पूर्वान्चल में कुल 21 जनपद पड़ते है जिसमें 58 लाख ऐसे उपभोक्ता पाये गये जिनको सीधे बिजली बिल राहत योजना का लाभ मिल सकता है। उन्होने विद्युत विभाग को अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें, सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ शत् प्रतिशत दिया जाये। प्रथम चरण में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जायेगा। उन्होने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को प्रेरित करें जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सके। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता प्रयागराज अशोक सिंह, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत छैल बिहारी, अधिशासी अभियन्ता कुण्डा , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र , राजेश मिश्र, भूपेन्द्र पाण्डेय, डिंपू जायसवाल चेयरमैन, प्रतिनिधि उदय पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य पार्टी पदाधिकारीगण व सम्भ्रान्त लोग लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत



