UP News : 23 प्रशिक्षु आईपीएस को फील्ड ट्रेनिंग पर भेजा गया, देखें पूरी लिस्ट

UP News : UP Government ने 77th RR Batch के 23 IPS Probationary Officers का तबादला किया। आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर सहित कई जिलों में नई तैनाती। पूरी लिस्ट पढ़ें।

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 77वें आरआर (2023 एवं 2024) बैच के 23 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिलों और कमिश्नरेट्स में तैनात कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को राज्यभर के महत्वपूर्ण जिलों में नियुक्त किया गया है, जहां वे वास्तविक कार्य परिस्थितियों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

जारी सूची के मुताबिक, अभय राजेन्द्र दागा को आगरा कमिश्नरेट, जबकि दिनेश गोदरा को गोरखपुर भेजा गया है। अंजना दहिया को बरेली और ईश्वर लाल गुर्जर को प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। अंकित बंसल को बिजनौर, मोहम्मद आफताब आलम को प्रतापगढ़, और बजरंग प्रसाद को मेरठ भेजा गया है।

इन जिलों में भेजे गए

वहीं, मानसी को कमिश्नरेट वाराणसी, दीक्षा भोरिया को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, श्रष्टि जैन को जौनपुर, सुमेध मिलिंद जाधव को कमिश्नरेट कानपुर नगर, प्रेमसुख दरिया को आजमगढ़, जयविंद कुमार गुप्ता को मथुरा, कनिष्क आर जमकर को मिर्जापुर, एस दीप्थी चाह्वाण कमिश्नरेट गाजियाबाद, प्रदीप कुमार को गोंडा, सम्यक चौधरी को अलीगढ़, संचित शर्मा को उन्नाव और सारिका चौधरी को कमिश्नरेट लखनऊ, श्लोक गौतम को बांदा, सिमरन सिंह को सहारनपुर, शुभम जैन को अयोध्या और विनय कुमार यादव को झांसी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें – Lucknow News : मंत्री के आवास के पास मां-बेटे ने जहर खाया, भूमाफियाओं पर लगाया 43 लाख रुपए हड़पने का आरोप

सरकार के इस फैसले को प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नए आईपीएस अधिकारियों की जिलों में फील्ड ट्रेनिंग से प्रशासनिक और पुलिसिंग तंत्र को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button