
UP Weather. उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मंगलवार को कानपुर और लखनऊ में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। कानपुर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस और लखनऊ में 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में तेज गिरावट देखी गई। फुरसतगंज में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री, बाराबंकी और इटावा में 6.6 डिग्री तथा प्रयागराज में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते पांच वर्षों में सबसे कम है। घने कोहरे के चलते आगरा, प्रयागराज (आईएएफ) और सहारनपुर में दृश्यता शून्य रही, जबकि वाराणसी और झांसी में 50 मीटर तथा लखनऊ एयरपोर्ट पर 150 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 दिसंबर तक देर रात और सुबह के समय घना कोहरा बना रह सकता है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 2 जनवरी से पूर्वी यूपी में भी कोहरे की तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है।
प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों में औसत तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि हो सकती है, जिससे नए साल से ठंडे दिन की स्थिति कमजोर पड़ने की संभावना है। इस बीच, लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।



