
UP Teachers Salary Hike- उत्तर प्रदेश सरकार कि कैबिनेट ने शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है! कैबिनेट ने फैसला लिया है कि हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) में पढ़ा रहे शिक्षको का मानदेय बढ़ाया जाएगा।वही साथ ही इंटरमीडिएट में भी पढ़ा रहे मानदेय शिक्षको के मानदेय बढ़ाने को लेकर भी मंजूरी दी गयी है।
एक रिपोर्ट की माने तो कुछ इस प्रकार रहेगा मानदेय-
1-हाई स्कूल लेवल- 12000 से 20000 रूपये कर दिया गया है!
2-इंटरमीडिएट लेवल -15000 से 20000 रूपये कर दिया गया है!
आपको बता दे योगी सरकार नें अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक संस्कृत विद्यालयो में कार्यरत मानदेय शिक्षकों को बड़ी राहत दी है।
वही तैनात शिक्षकों के कार्यकाल को भी बढाया गया है-
कैबिनेट नें वर्ष 2021 और 2023 में तैनात किए गए शिक्षको का कार्याकाल 2 वर्ष के लिए बढ़ाया गया है। यह फैसला नियमित नियुक्ति न हो पाने की परिस्तिथि को ध्यान में रखकर लिया गया है। जिससे छात्रों का शिक्षण कार्य न प्रभावित हो।
UP Teachers Salary Hike-Read Also-Lucknow News-प्रदेश की हर निराश्रित महिला पेंशन की लाभार्थी का सत्यापन कराएगी योगी सरकार