UP Police :सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तीसरे दिन यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर के नेतृत्व में शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक किया गया।
बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को फूल भेंट कर उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता अभियान में जगह-जगह वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी वाहन चलाने वाले कुछ लोग यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
UP Police : also read-Viksit Bharat Sankalp Yatra -देश को समृद्ध बनाना डबल इंजन की सरकार का संकल्प: विधायक
ऐसे में आप स्वयं जागरूक होकर दूसरे को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग न करें, मोबाइल फोन से बात करने पर ध्यान वाहन संचालन से भटक जाता है। ऐसे में बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती हैं। कभी भी तेज गति से वाहन न चलाएं।इस दौरान मालवाहक वाहनों ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे खड़ा करने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारों से हटवाया गया साथ ही उनको ऐसा न करने की चेतावनी दी गई ना मानने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।मोडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों से साइलेंसर निकलवाए गए तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी।ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि कुल 451 चालान करते हुए 5 लाख 47 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया।