UP News: शराब, गुटका को तो पैसे  हैं, परंतु बेटियों के वैक्सीनेशन पर धन नहीं खर्च करते- राज्यपाल 

UP News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सभी लोग नौ से 14 वर्ष की बेटियों को वैक्सीनेशन कराएं। दो वैक्सीनेशन कराकर हम अपनी बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचा सकते हैं। वर्तमान समय में सर्वाइकल कैंसर बढ़ते जा रहे हैं। हम शराब, गुटका, मसाला खाने में तो पैसे खर्च करते हैं, परंतु बेटियों को वैक्सीनेशन लगाने की बात आती है तो उनके लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते। हमारे अंदर सेवा का भाव होना चाहिए। हमारे आसपास जो बच्चे हैं, वे टीबी या अन्य बीमारियों से ग्रस्त न हों। इस मुहिम में हम सभी को लगना होगा। उन्होंने यह बात गुरूवार को महाकुंभ में मोरारी बापू के द्वारा कही जा रही मानस कथा में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही।

UP News: also read- Islamabad: इमरान खान की पार्टी ने सरकार के साथ बातचीत रोकी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कथा में प्रभु श्रीराम और उनके भाईयों के नामकरण की सुंदर व्याख्या की गई है। जब भी मैं जेल का भ्रमण करती हूं तो देखती हूं कि जितने भी कैदी आज जेल में हैं, उनमें 80 प्रतिशत दहेज के कारण हैं। अगर हम दहेज प्रथा छोड़ दें, तो हमारी बेटियों को बचाया जा सकता है। जमीन के लिए पिता-पुत्र के बीच विवाद होते हैं, जिससे लोग जेल में जा रहे हैं। इसलिये हमें उदारता से माता-पिता के साथ समझौता करना चाहिए। थर्ड जेंडर के लिए न तो स्कूल हैं, न पढ़ाई है। हम सब को मिलकर थर्ड जेंडर की शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय में कार्य करना होगा। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की सेवा की भी सराहना की। मोरारी बापू ने कहा कि महाकुंभ के दिव्य अवसर पर प्रयाग में प्रयोग किया जा रहा है। वर्तमान समय में क्लबवासी, कल्पवासी बन रहे हैं। मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्र दास ने कहा कि श्रीरामचरित्र मानस साक्षात प्रभु श्रीराम का चरित्र है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है , क्योंकि आज आज़ादी की बिगुल बजाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है।इस दौैरान संतोषदास (सतुआ बाबा), साध्वी भगवती सरस्वती, आचार्य लोकेश मुनि, योगी स्वामी वचनानन्द के साथ ही मंत्री नंदगोपाल नंदी भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button