UP News: शासन की योजना ने आर्थिक रूप से मजबूत कर स्वावलंबी बना दिया-अनुसुइया

UP News:विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के भिटौरा लखन गांव में जय माता दी व रिया कॉस्मेटिक सेंटर द्वारा ब्युटी पार्लर स्वयं सहायता समूह सचिव द्वारा खोला गया है। ब्यूटी पार्लर व रिया कॉस्मेटिक सेंटर से समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के भिटौरा लखन गांव की निवासी अनुसुइया ने गांव में मिल कर समूह बनाया गया। समूह का नाम जय माता दी रखा और सचिव के पद पर कार्य किया। समूह से 40 लाख रुपए लेकर तथा बैंक द्वारा 1 लाख कैश, क्रेडिट लिमिट भी दिया गया।

UP News: also read- Barabanki news: लगातार अघोषित विद्युत कटौती से जनता में आक्रोश

आजीविका मिशन योजना के तहत जय माता दी स्वयं सहायता समूह का साथ पकड़ा।अनुसुइया अपनी मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र में शादी विवाह मांगलिक कार्यक्रम में ब्यूटी पार्लर का कार्य कर रिया कॉस्मेटिक सेंटर आदि को संचालन करती हैं।इससे मिलने वाले आय की कमाई अपना परिवार चलाती है। अनुसुइया बताती हैं कि शासन की इस योजना से हर माह 15 हजार रुपये की कमाई करती हैं।इस योजना से उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर स्वावलंबी बना दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button