UP News/Sitapur-कम्हरिया प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हर्षित त्रिपाठी निवासी गांधी नगर कस्बा सिधौली ने स्वयं पर जानलेवा हमले की पुलिस को दी सूचना।

Principal Harshit Tripathi, in-charge of Kamhariya Primary School, informed the police about the deadly attack on Gandhi Nagar town Sidhauli.

UP NEWS-कम्हरिया प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हर्षित त्रिपाठी निवासी गांधी नगर कस्बा सिधौली ने स्वयं पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए दो हमलावरों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।गांव कम्हरिया में प्रभारी प्रधानाध्यपक के पद पर कार्यरत हर्षित त्रिपाठी ने पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार को जब वह अपने विद्यालय गया था और विद्यालय बन्द होने के बाद लगभग 03ः00 बजे जब विभागीय आदेश के अनुपालन में परिवार सर्वेक्षण हेतु गांव जा रहा था उसी दौरान विद्यालय के बाहर पहले से घात लगाए 04 लोगों में से जो 2 बाइकों पर रास्ते पर खड़े थे एक नए असलहा दिख कर बाइक पर बैठा लिया और मेरा रजिस्टर फाड़ कर फेंक दिया साथ ही 20 हजार रुपये मेरी जेब से निकाल लिए और मुझे जबरन ले जाने लगे।उसी समय मुझे लेने आए मेरे कार चालक सन्तोष बाजपेई निवासी ग्राम पंचायत बरेठी ने चीख पुकार सुनकर उसे उन लोगों से छुड़ाकर वैन में बैठाया तथा दौड़ा कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया शेष दो लोग भाग गये।पकड़े गए व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम सुधांशु यादव बताया और उन व्यक्तियों के पास सैकड़ों की संख्या में एटीएम कार्ड एक डायरी जिस पर रूपये के लेन-देन तथा सुपारी का विवरण लिखा है तथा पैसा निकालने वाली मशीन मिली है।विद्यालय में पूर्व में तैनात शिक्षामित्र स्नेह लता निवासी हरिहरपुर थाना कमलापुर पर हर्षित त्रिपाठी ने पूर्व के विवाद के कारण जानलेवा हमला अपने पुत्र द्वारा करवाए जाने का आरोप लगाया। हर्षित त्रिपाठी ने मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की।कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर मुकद्दमा पंजीकृत किया जाएगा।

इसे भी पढ़े-Jaipur-एएसआई को थप्पड़ मारने वाली एयरलाइन कंपनी की महिला कर्मी को जमानत

Show More

Related Articles

Back to top button