
Up News- रानीगंज विधानसभा सीट से विधायक एवं विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने लखनऊ में आयोजित लोकलेखा समिति की बैठक में सहभाग किया। इस बैठक में आबकारी विभाग से जुड़ी कैग ऑडिट आपत्तियों का परीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

डॉ. वर्मा की इस सक्रिय भागीदारी से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर देखी गई।
डा. विनोद कुमार (मोनू पटेल), अनुराग वर्मा, सूरज वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान भगवतगंज मांधाता), सचिन पटेल सहित कई कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ. वर्मा को बधाई दी।



