UP News: कांवड़ यात्रा पर बारीकी से निगाह रख रहा पुलिस प्रशासन

UP News: कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरी निगरानी रखे हुए हैं। बचत भवन स्थित कंट्रोल रूम के साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग का भी निरीक्षण कर रहे हैं।

UP News: also read- Jabalpur- एक तरफा प्रेम में प्रेमी ने महिला पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाई

जनपद में कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा लगातार कांवड़ यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। मंगलवार को भी जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन ताड़ा ने सिवाया टोल प्लाजा व मेरठ-मुजफ्फरनगर सीमा तक कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रियों का आगमन हो रहा है, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने सुभारती अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से करंट से झुलसे कावंडियों की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात कमलेश बहादुर आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button