UP News: माह के दूसरे शनिवार पर थाना समाधान दिवस पर डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार द्वारा द्वारा थाना श्रीदत्तगंज में जनमानस की शिकायतों/समस्याओं को सुना गया एवं उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इस दौरान डीएम ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया एवं दिनांक 22 जून को थाना दिवस में आए शिकायतकर्ताओं के शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का फीडबैक फरियादी को फोन मिलाकर लिया।
डीएम ने कड़ा निर्देश दिया की शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनमानस की शिकायत एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
UP News: also read- UP News: डीएम ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर का किया अवलोकन, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश
भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए। इस दौरान संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।