
UP News-मांडा विकास खंड की प्रमुख प्रगति सिंह ने भुगतान न होने के संदर्भ में जिलाधिकारी प्रयागराज से गुहार लगाई।बतातें चलें कि एक वर्ष से शासन के द्वारा मनरेगा से हुए कार्यों एवं अन्य योजनाओं का लगभग 37 लाख भुगतान नहीं हो पा रहा है एवं इसके पीछे ग्राम प्रधानों एवं वेण्डरों से अग्रिम सुविधा शुल्क की लिए जाने की मंशा खंड विकास अधिकारी की थी इसी कारण भुगतान हेतु डोंगल नहीं लगाया गया और पक्के कार्यों का भुगतान नहीं हो सका।
जिससे प्रधानों एवं वेण्डरों में भारी आक्रोश व्याप्त है।जिसको लेकर जिलाधिकारी के पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने संज्ञान लेकर मांडा विकास खंड अधिकारी श्रुति शर्मा को चाका स्थानांतरित कर दिया एवं चाका से अनीस अहमद को मांडा ब्लाक में स्थानांतरित कर दिया।
UP News-Read Also-UP News-मांडा के मंदिरों में नवरात्रि के प्रथम दिन रही भक्तों की भारी भीड़