
UP News-औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गाँव मे रविवार की सुबह गाँव के ही चार लोगों ने एक युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर गाँव के ही चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के तेंदुआवन गाँव के रहने वाले प्रशान्त मिश्रा पुत्र पंकज मिश्रा को उसी गांव के रहने वाले चार लोगों अंकुश मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा ,आनन्द मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा ,शरद मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा,सूरज मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा पहुँचे। और पहुँचते ही भद्दी भद्दी गाली देने लगे। इसके बाद वाद विवाद बढ़ने पर चारो लोगो ने मिलकर लाठी डंडे से मारा पीटा । जिससे प्रशांत के सिर फुट गया। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
UP News-Read Also-UP News-सार्वजनिक रामलीला समिति का प्रसिद्ध कर्ण घोड़ा (शोभा यात्रा) संपन्न
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला