
UP News-कौड़िहार प्राप्त जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति कौड़िहार में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित बी-पैक्स सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के निवर्तमान महामंत्री ऋतु राज पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को उपयोगी सुविधाएं मुहैया कराकर उनका भरोसा जीता है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा। किसान भाई-बंधु ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सदस्यता ले सकते हैं। जिले में कौड़िहार को प्रथम स्थान पर रखना हमारी जिम्मेवारी है और इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।इसके लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 1800212884444 जारी किया है। पांडेय ने कहा –
“जब सभी कृषक बंधु जनभागीदारी से सदस्यता लेंगे और सहकार से समृद्धि की दिशा में सकारात्मक विचार से आगे बढ़ेंगे, तभी किसान खुशहाल होगा और देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा।”
किसानों से अपील करते हुए उन्होंने नैनो यूरिया का प्रयोग कर जहरमुक्त खेती अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अमित सिंह ने किसानों को मृदा परीक्षण, तरल यूरिया, ड्रोन द्वारा छिड़काव जैसी आधुनिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री ऋतु राज पांडेय के साथ एडीओ सहकारिता धीरज यादव, सचिव पवनसुत शुक्ला, भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक रवि शंकर शुक्ला, ऋषि पांडेय व पुनीत त्रिपाठी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दीप नारायण, रविन्द्र पांडेय, भूपेंद्र कुमार, ऋषिकेश,भीम कुमार सहित दर्जनों किसानों ने सदस्यता ग्रहण की।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
UP News-Read Also-Prayagraj News-एलआईसी इलाहाबाद मंडल में प्रशिक्षण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न