UP NEWS-हत्या के प्रयास में वांछित आरोपी बलराम बिन्द गिरफ्तार

UP NEWS-थाना फतनपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकी के मामले में वांछित आरोपी बलराम बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाना रानीगंज क्षेत्र के ग्राम बरहदा स्थित अपनी मौसी के घर से दबोचा गया।

घटना:
31 मई 2025 को वादी पक्ष ने आरोप लगाया था कि गांव के ही बलराम बिन्द, सुशील बिन्द, बृजेश उर्फ राजू, चंदन, सोनू, अंकित और भरतलाल समेत अन्य साथियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उन पर हमला किया। आरोपियों ने डंडा, लोहे की रॉड, पत्थर और मुक्कों से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया था। घटना में वादी को गंभीर चोटें आई थीं। मामले में थाना फतनपुर पर मुकदमा संख्या 115/2025 धारा 191 (2)/191 (3)/115(2)/351 (3)/109/110 B.N.S. के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

पुलिस कार्रवाई:
एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और एएसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल तथा सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी की देखरेख में थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआई राहुल कुमार राय और कांस्टेबल ओमप्रकाश पाल ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा:
आरोपी बलराम बिन्द ने पूछताछ में कबूल किया कि करीब तीन महीने पहले उसने अपने भतीजे सुशील बिन्द और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सुशील पाण्डेय की पिटाई की थी। इसी मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह घर छोड़कर छिपा हुआ था। उसने यह भी बताया कि हमले में इस्तेमाल लाठी-डंडे को वह रास्ते में कहीं फेंक चुका है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

  • बलराम बिन्द पुत्र स्व. श्रीपाल बिन्द, निवासी ग्राम रामपुर नौडेरा, थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 45 वर्ष)

पुलिस टीम:

  • उ0नि0 राहुल कुमार राय

  • कां0 ओमप्रकाश पाल, थाना फतनपुर

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

UP NEWS-Read Also-Lucknow News-लखनऊ में छाया अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का जलवा

Show More

Related Articles

Back to top button