
UP News-थाना क्षेत्र के आंधी (केवटान बस्ती) गांव में शुक्रवार को उस समय मातम पसर गया जब मौसेरे भाई-बहन गड्ढे में भरे पानी में डूबकर असमय मौत के शिकार हो गए। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार, राजकुमारी (13) पुत्री गुंडा और शनि (7) पुत्र शिवकुमार सुबह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बहेलियापुर गांव स्थित किराना दुकान पर सामान लेने गए थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शाम करीब चार बजे गांव के लालचंद्र पुत्र लालमणि ने पानी से भरे गड्ढे में दोनों के शव उतरते देखे तो शोर मचाया।
ग्रामीणों की भीड़ जुटी और लालचंद्र ने साहस दिखाते हुए गड्ढे में छलांग लगाई, लेकिन वह भी डूबने लगा। लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया और बच्चों के शव बाहर निकाले गए। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर मेजा एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय, मांडा थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह व दिघिया चौकी इंचार्ज विक्की कुत्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। मृतका राजकुमारी की मां फूलपत्ती देवी और मृतक शनि की मां महीना देवी व बहन राधिका का रो-रोकर बुरा हाल है।
UP News-Read Also-New Delhi: कोल इंडिया ने खदान दुर्घटना की अनुग्रह राशि बढ़ाकर 25 लाख की