
Up News- नगर आयुक्त आईएएएस श्री सीलम साईं तेजा ने आज दिनांक 20 मई 2025 मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान शिकायत ले कर आये हुए फरियादियों की शिकायतो को सुना गया। इस जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण, नामान्त्रण, जन्म प्रमाण पत्र संशोधन, नाला-नाली मरम्म्त, सड़क गली मरम्मत, सीवर, पेयजल आदि की 42 शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई के दौरान श्री तेजा ने आम नागरिकों की समस्याएं न केवल ध्यानपूर्वक सुनीं, बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई में आई शिकायतें पेयजल तथा सड़क-नाली निर्माण तथा अतिक्रमण आदि से जुड़ी रहीं। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल तथा नालों और नालियों की सफाई तथा उनसे निकलने वाले शिल्ट के उठान पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए। साफ-सफाई तथा जाम नालियों की शिकायत पर तत्काल नगर आयुक्त द्वारा कार्यवाही करवाते हुए शिकायत का निस्तारण कराया गया।
जोनल कार्यालय के सभी मा0 पार्षदगणें के साथ नगर आयुक्त द्वारा बैठक की गयी इस दौरान शहर में विभिन्न स्थानों अल्लापुर कचेहरी जिलाधिकारी कार्यालय, नखासकोहना, करैली, राजापुर हनुमान मन्दिर के पास, तेलियरगंज, रामबाग लेबर चौहारा के पास देहाड़ी मजदूरों के लिए बैठने के लिए चबूतरे, पेयजल, शौचालय/यूरिनल तथा शेड आदि की व्यवस्थाओं पर सुझााव लिए गये। प्रयागराज के वी0आई0पी0क्षेत्र में क्यूआरटी0 टीम की व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया जिससे साफ-साफई मार्गप्रकाश, मलवा, अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा सके। शिवकुटी क्षेत में पेयजल की व्यवस्था हेतु टयूबवेल की स्थापना/रिबोर की व्यावस्था तथा रामबाग के नाल आदि की साफ-सफाई तथा मार्गप्रकाश हेतु नई लाइट की मॉग हेतु मा0 पार्षदों द्वारा अनुरोध किया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण तथा मुण्डेरा चुंगी से नीम सरांय मुख्य मार्ग पर कुम्भ मेले के दौरान चौड़ीकरण के दौरान नालांे को पाटे जाने की शिकायत, नीम सरांय मे पेयजल तथा सम्पूर्ण क्षेत्र की गलियों तथा मोहल्लों में सीवर लाइन चोक एवं लेवलिंग की शिकायत की गयी।
जन सुनवाई के दौरान बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री दीपेन्द्र यादव, मुख्य कर अधिकारी श्री पीके द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता सिविल तथा विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, महाप्रबन्धक जलकल, समस्त जोनल अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे|
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज