
UP News-निवासी जार्जटाउन, प्रयागराज को, उक्त मंत्रालय मे,सदस्य नामित किया है, उनके इस मनोनयन पर, इष्ट मित्रो, शुभचिंतकों ,ब्यापारियों , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपाइयों मे खुशी की लहर है,और, सभी नें ,उन्हे शुभकामनायें व बधाई प्रेषित की। पवन कुमार गुप्ता’समीर’ ने, अपने, संचार मंत्रालय, भारत सरकार मे सदस्य नामित होने पर, माननीय सासंद प्रवीण पटेल जी,श्रीमती गोल्डी पटेल जी का आभार, और, केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व यशस्वी प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी के प्रति कोटिशः कृतज्ञता व्यक्त की है।
UP News-Read Also-Prayagraj News:अधीक्षक, डायमण्ड जुबिली छात्रावास, इलाहाबाद विश्वविद्यालय
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज



