
UP News-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत अमखेड़ा लखनऊ में बुधवार देर रात परंपरागत मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज पहुंचे और फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन बना आकर्षण
मेले में श्रीकृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। धार्मिक रंग से सराबोर कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे नजर आए। नंदोत्सव और झांकियों ने मेले की शोभा बढ़ाई।
जनसैलाब उमड़ा
मेले में ग्रामवासियों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी लोग शामिल हुए। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। मेले के दौरान झूले, स्टॉल और धार्मिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया।
सम्मानित जनों की मौजूदगी
मेला उद्घाटन के अवसर पर मेला अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल कश्यप, दीपक सोलंकी, चंद्रपाल दिवाकर, प्रेमशंकर गंगवार, बबलू कश्यप, कोशकीलाल भोजवाल सहित अन्य कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताई और इसे सामाजिक व धार्मिक एकता का प्रतीक बताया।
UP News-Read Also-Jammu News-प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 की टेक्निकल कमेटी नामित