
UP NEWS-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को शहर के क्योटरा मोहल्ला स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव ओपी सिंह के पैतृक आवास पहुंचे। यहां उन्होंने ओपी सिंह के पिता एवं सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक प्रधानाचार्य दिवंगत शिवबली सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानाचार्य शिवबली सिंह का निधन चार दिन पूर्व हुआ था। उनके निधन के बाद से राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों का शोक जताने के लिए आवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी है।
ओपी सिंह वर्तमान में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में कार्यरत हैं और पीएम के करीबी सहयोगियों में शामिल हैं।
UP NEWS-READ ALSO-Actor Graham Greene is no more: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ग्राहम ग्रीन का 73 वर्ष की आयु में निधन