Up News- मामा के साथ घर लौट रहे भांजे को ट्रेलर ने रौंदा, मौत

सड़क पर ही फूट फूट कर रोया मामा, कहा बहन को क्या मुंह दिखाऊंगा

Up News- भांजे के साथ बाइक से घर लौट रहे मामा की बाइक को मलाक चौधरी के गौरा मोड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर के चलते बाइक पर पीछे बैठा भांजा ट्रेलर के नीचे आ गया जबकि मामा छिटक कर दूर जा गिरा। घटना देख आस पास के ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे ट्रेलर चालक को मय वाहन दबोच लिया और धुनाई कर दी। इधर भांजे का छत विक्षत शव देख मामा सड़क पर ही फूट फूट कर रोने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर माना को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में रोना पिटना मच गया।

शनिवार को सोरांव के गधीना गांव निवासी राजू विश्वकर्मा पुत्र शिव शंकर विश्वकर्मा अपने भांजे दीपक विश्वकर्मा 16 पुत्र कन्हैयालाल विश्वकर्मा निवासी मऊदोस्तपुर मऊआइमा के साथ बाइक से किसी काम से प्रयागराज गए थे। शाम लगभग साढ़े सात बजे दोनों वापस लौट रहे थे। जैसे ही बाइक मलाक चौधरी के गौरा मोड के पास पहुंची पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर कर दिया। घटना में बाइक पर बैठा दीपक उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गया, जबकि राजू छिटककर दूर जा गिरा। जिसके चलते ट्रेलर दीपक के ऊपर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर गिरा राजू सदमे से बाहर आया तो भांजे दीपक का शव देख फूट फुटकर रोने लगा। रोते हुए वह अपनी बहन को क्या मुंह दिखाएगा यही बोल रहा था। जबकि ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले के कर दिया। इंस्पेक्टर सोरांव केशव वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।

रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button