
Up News- उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को आबकारी विभाग ने पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा, निशांत सिंह ने हमराह टीम व स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ तहसील पुरवा अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा, बरेठा, जनवारनखेड़ा व सरैया बाजार (थाना मौरावां) में एकबारगी दबिश दी। कार्रवाई के दौरान कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 05 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कन्हई पुत्र स्व. छंगा निवासी बरेठा, सुन्दारा पत्नी मनोज निवासी छोटी गौरी, कमला पत्नी स्व. रामनाथ निवासी वासुदेवखेड़ा, निर्मला देवी पत्नी स्व. राम स्वरूप निवासी वासुदेवखेड़ा तथा राम बाबू पुत्र राज नारायण निवासी जनवारनखेड़ा (सभी थाना मौरावां) शामिल हैं।