Up News- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कामरेड सुरवरम सुधाकर रेड्डी को प्रतापगढ़ में श्रद्धांजलि

Up News- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव, भारत की 12वीं एवं 14वीं लोकसभा में तेलंगाना के नलगोंडा से निर्वाचित सांसद, प्रख्यात कानूनविद, मात्र 15 वर्ष की आयु में आंध्र प्रदेश के ऐतिहासिक छात्र आंदोलन के नेता तथा लोकसभा में श्रम संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष कामरेड सुरवरम सुधाकर रेड्डी का 22 अगस्त को बीमारी के चलते निधन हो गया।

उनके निधन पर आज पंचमुखी मंदिर, बलीपुर, प्रतापगढ़ में एक आकस्मिक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रामबरन सिंह ने की।

बैठक में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री राजमणि पांडे ने कहा कि कामरेड सुधाकर रेड्डी के निधन से देश के वामपंथी आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने आजीवन आम जनता एवं मजदूर वर्ग के हितों के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

शोक प्रस्ताव पर विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से मजदूर नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद के सदस्य हेमंत नंदन ओझा, सहायक जिला मंत्री निर्भय प्रताप सिंह, रशीद अहमद, मंत्री परिषद सदस्य हरी राज यादव, आर.डी. यादव, विवेकानंद श्रीवास्तव, आलोक सिंह, विनोद मिश्रा, रामस्वरूप पाल, राजेंद्र कुमार एवं सुरेश शर्मा शामिल रहे।

अंत में, उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़


 

Show More

Related Articles

Back to top button