
Up News- पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा थाना एएनटीएफ बाराबंकी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जनपद अमेठी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा ले जाकर बेचने वाला है । उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा मय टीम पतारसी सुरागरसी अवैध मादक पदार्थ व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद अमेठी आये जहां मुखबिर द्वारा पुन: सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थानाक्षेत्र गौरीगंज अन्तर्गत सम्राट फैक्ट्री के लिंक रोड पर बलेनो गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर खड़ा हुआ है । उक्त सूचना से थाना गौरीगंज पुलिस को अवगत कराते हुये उपनिरीक्षक मुकेश कुमार मय हमराह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के साथ संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर खड़ी बलेनो कार को घेर लिया गया । ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा गेट खोलकर भागने का प्रयास करने पर व्यक्ति को पकड़ लिया गया ।
नाम पता पूछने पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम त्रिलोचन गिरि पुत्र स्व0 कैलाश गिरि निवासी ग्राम पूरे गोसाईं, जंगलरामनगर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 47 वर्ष बताया । भागने का कारण पूछने पर त्रिलोचन गिरि ने बताया कि मेरे पास अवैध मादक पदार्थ (गांजा) है । पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन बीनू सिंह एएनटीएफ यूनिट लखनऊ की मौजूदगी में पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी से 01 अदद वीवो फोन, 30,600/- रुपये नगद, 01 अदद आधार कार्ड बरामद हुआ व बलेनो कार सं0 यू0पी0 36 के 0501 की तलाशी से डिग्गी में 02 बोरों में कुल 14 पैकेट गांजा बरामद हुआ । बरामद गांजे के संबन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बेचने का काम करता हूं । मैंने कुछ गांजा को अपने घर में जानवरों के बांधने की जगह पर जमीन में प्लास्टिक के ड्रम में गाड़ कर व कुछ गांजा को बोरियों में रखकर कण्डे व भूसे के नीचे छिपाकर रखा है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बताये गये स्थल पूरे गोसाईं जंगलरामनगर थाना व जनपद अमेठी पहुंचकर अभियुक्त त्रिलोचन गिरि के घर के बगल बने अहाते के अन्दर टीनशेड में जहां जानवर बांधे जाते हैं, के नीचे खोदकर देखा गया तो जमीन के नीचे नीले रंग के ड्रम में कुल 04 पैकेट गांजा बरामद हुआ । उक्त स्थल के अगल बगल कण्डों व भूसे के नीचे से कुल 03 बोरी गांजा बरामद हुआ ।
पैकेट/बोरियों से बरामद गांजा का वजन करने पर कुल 100 किलो 200 ग्राम पाया गया । पास खड़ी काले रंग की हुण्डई क्रेटा कार सं0 यू0पी0 36 एक्स 1268 के कागज मांगने पर दिखा न सका । पुन: पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं यह गांजा, अमित कुमार जो कस्बा मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है, उससे सस्ते दाम पर खरीद कर यहां लाकर ऊंचे दाम पर बेंच देता हूं उपरोक्त क्रेटा कार को भी मैं प्राय: गांजा तस्करी में प्रयोग करता हूं । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।