
Up News- प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में मुख्य मन्दिर सहित सभी मंदिरों में भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रबन्ध समिति के संरक्षक देवी प्रसाद मिश्र व विवेक सिंह तथा हीरा लाल गौतम व पुजारी भोला नाथ तिवारी के संयोजन में सभी पुजारियों तथा कर्मचारियों तथा मन्दिर व मेला समिति के पदाधिकारीयों ने प्रतिभाग कर स्थाई रूप से स्थापित राष्ट्र धवज व धर्म ध्वज के सामने राष्ट्र गान के साथ गगन भेदी नारे लगाए गए। साथ ही सभी ने निस्वार्थ भाव से मन्दिर ,समाज व देश की सेवा का संकल्प लिया।
महासचिव समाज शेखर ने बताया की मुख्य मन्दिर परिसर में प्रबन्ध समिति द्वारा धाम में स्थापित राष्ट्र ध्वज और मुख्य मन्दिर सहित सभी मंदिरों में विशेष पूजन आयोजित हुआ। भक्तो का अवाग मन निरंतर जारी रहा।
इस अवसर पर मेला समिति के वरिष्ठ सदस्य अनिल अग्रहरि राजू मैनेजर द्वारा नृत्य प्रस्तुत हुआ जिसकी सराहना समाज ने की। धर्म चंद्र सेठ, रामू तिवारी, प्रदीप सिंह धोनू, भानु सिंह व कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र व स्वच्छता नायक राज कुमार गौतम आदि ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।