
Up News-आज़ादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को जनपद प्रतापगढ़ में पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में सुबह से ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने और शहीदों को नमन करने का सिलसिला जारी रहा। सरकारी, अर्ध-सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज और सामाजिक संगठनों ने भी इस ऐतिहासिक दिन पर ध्वजारोहण किया तथा देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जगह-जगह देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देश की आन-बान-शान का संदेश दिया।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कलेक्ट्रेट के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उसके उपरान्त राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश के नाम शहीद हुये अमर शहीदों श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान से मिली है, जिसे बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में समान्तर रूप से अहिंसक आन्दोलन अंग्रेजों के विरूद्ध लगातार चलता रहा तो वहीं एक तरफ हमारे क्रान्तिकारियों ने लगातार जो अंग्रेजो को चोट पहुॅचायी इन दोनो ही प्रयासों का सम्यक नतीजा रहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। अहिंसक आन्दोलन के साथ-साथ हमारे क्रान्तिकारियों ने अंग्रेजो की नाक में लगातार दम करके रखा था उसी का नतीजा हुआ कि मजबूरी मे उनको देश छोड़कर भागना पड़ा। उन्होने कहा कि ब्रिटिश राज में देश की जनता पर काफी अत्याचार किए गए। ब्रिटिश हुकूमत के जुल्मों से देश की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, ऐसे में यह दिन उन महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी दिन है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर हमें संकल्प लेने के लिये प्रेरित करता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शो एवं मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखें। उन्होने कहा कि खाद्य संसाधनों की दृष्टि से हम न केवल आत्मनिर्भर है बल्कि विश्व में खाद्यान्न का निर्यात करने में भी अग्रणी है। उन्होने कहा कि भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आज हमारा देश परमाणु शक्ति राष्ट्र सम्पन्न है और आज हम जी-20 के सम्मानित सदस्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने कहा कि देश को आजाद कराने में बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, उन्ही की याद में स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया जाता है। उन्होने कहा कि हम जिस पद पर बैठे है उस पद को ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होने सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों का आवाहन किया कि यह देश तभी विकसित होगा जब हम सभी को जोड़ कर चलें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अमर शहीदों एवं बलिदानियों के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों/वारिसों को अंगवस्त्रम् एवं उपहार देकर सम्मानित किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तनवीर अहमद व दीपक वर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता चिन्तामणि पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य डा0 मो0 अनीस सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्तागण व वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़