
UP News: कस्बा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर भारत छोड़ो आंदोलन के प्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शेखर बहुगुणा ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को गांधी जी की आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की गई। 11 अगस्त को अंग्रेज गवर्नर जीटी रोड के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही स्वयंवर पटेल, चंद्रमा प्रसाद शुक्ला, सुबोध यादव ,दयाल हरिजन समेत सैकड़ो लोग सड़क पर जमा हो गए। और प्राणों की परवाह न करते हुए पुलिया को तोड़ने लगे। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा गोली चलाई जाने का आदेश देने के बाद उपरोक्त चार लोगों की जान चली गई । सभी लोग अलग-अलग जातियों के थे लेकिन उनके अंदर जाति की भावना नहीं थी। आज देश में जिस तरह जाति और धर्म पर लोगों को लड़ाया जा रहा है यह निंदनीय है। गंगा पार अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि अंग्रेजों से आजादी के लिए हमारे पुरखे लड़े थे आज के सरकार से आजादी पाने के लिए हम सभी को लड़ाई लड़नी है समाज के विकास के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है जनता की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार को हटाना ही होगा। श्रद्धांजलि सभा को ओमप्रकाश तिवारी रामकिशन पटेल लव कुश मिश्रा मुर्तजा सिद्दीकी शिवचंद बिंद ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन शक्ति द्विवेदी एवं अध्यक्षता महेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अजय पासी रमेश शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी इसराक अहमद, सीबू आलम, महेश शुक्ला समय कई लोग मौजूद रहे।