
Up News- राजकीय महाविद्यालय, सैदाबाद के छात्र अभिषेक द्विवेदी का चयन अडानी सीमेंट कंपनी में **जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर** के पद पर हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण है।
अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी और रोजगार एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अजय यादव को दिया।
प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अभिषेक के समर्पण, परिश्रम और महाविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने अभिषेक को शुभकामनाएं दीं। उनकी इस उपलब्धि से विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।