Up News- सोरांव तहसील के दो लेखपालों पर कार्रवाई, एक निलंबित तो दूसरे को प्रतिकूल प्रविष्टि

Up News- सोरांव तहसील में कार्यरत दो लेखपालों पर उपजिलाधिकारी सोरांव ने कार्रवाई करते हुए एक को निलंबित कर दिया तो दूसरे को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। इसकी जानकारी तहसील के अन्य लेखपालों को हुई तो हड़कंप मच गया।
सोरांव तहसील के होलागढ़ विकास खंड स्थित ग्राम पंचायत सुल्तानपुर अकबर के गाटा संख्या 1086 श्रेणी 6(2) आबादी खाते की भूमि पर 2023 में आर आर सी सेंटर (कूड़ा घर) एवं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी की टंकी के लिए प्रस्तावित किया गया था।

आईजीआरएस पर शिकायत के आधार पर लेखपाल इंद्रजीत द्वारा दिनांक 21 नवंबर 2024 को उक्त प्रस्तावित भूमि पर तथ्यों के विपरीत मोहम्मद इदरीश का कब्जा बता कर लाभ दिलाने का प्रयास किया गया। एक पखवारा पूर्व 28 अप्रैल को स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी जवाब न देने के कारण नायब तहसीलदार मध्यवर्ती से जांच कराई गई। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल इंद्रजीत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जबकि एक अन्य मामले में ग्राम घीनपुर मौजा फिरोजपुर में पुरानी आबादी के बीच गाटा संख्या 814 से निकल रहे रास्ते के विवाद में उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय जमीन की अभिलेखीय नवैयत स्पष्ट न कर पाने तथा कार्य में शिथिलता बरतने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई। इस बाबत उपजिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी ने बताया कि शासन के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया जा रहा है।

रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button