Up News- सड़क हादसे में दो बाइक की हुई आपस में भिड़ी एक की मौत एक अन्य घायल

Up News- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय एक युवक की रास्ते में मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक भेन्दुवा ब्राम्हनान गांव निवासी सोनू (30) पुत्र राजकुमार बुधवार रात करीब 9 बजे घर से भिटरिया कुछ सामान लेने जा रहे थे। वहीं, तासीपुर गांव के बढईनपुरवा मजरे के संदीप (30) पुत्र सहदेव दिलोना बाईपास की ओर जा रहे थे। ब्लॉक मुख्यालय के निकट दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय सोनू ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि संदीप का इलाज बाराबंकी जिला अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही सोनू के घर कोहराम मच गया।

Show More

Related Articles

Back to top button